G-KBRGW2NTQN वनाधिकार को लेकर आठ को हरिद्वार से बिगुल फूंकेंगे किशोर उपाध्याय – Devbhoomi Samvad

वनाधिकार को लेकर आठ को हरिद्वार से बिगुल फूंकेंगे किशोर उपाध्याय

देहरादून। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वनाधिकार को लेकर लंबे समय से मुखर रहे किशोर उपाध्याय आगामी आठ सितंबर से हरिदर से इस आंदोलन का आगाज करेंगे। किशोर ने कहा है कि आज रोजगार व व्यापार चौपट हो गया है। 60 से अधिक नौजवान आत्महत्या कर चुके हैं। उत्तराखंड की दुर्दशा के लिये हम खुद जिम्मेदार हैं, हमने अपने पुश्तैनी हक-हकूकों पर कभी बात ही नहीं की। इसकी शुरुआत 8 सितम्बर को हरिद्वार से करने जा रहे हैं, जिसमें हम अपने पितरों को नमन करेंगे, इस श्राद्ध पक्ष में अपने हक-हकूकों को लेने का संकल्प लेंगे। अपने पुश्तैनी हक-हकूकों और वनाधिकारों तथा वनाधिकार -2006 के आलोक में अपने वनाधिकार लेने के लिए समर्पित होंगे, संकल्प लेंगे। बिजली-पानी के बिलों की चिता जलायेंगे और उस राख को गंगा में प्रवाहित करेंगे। किशोर ने आम लोगों से इस अभियान में सहयोग करने का आह्वान भी किया है।
उधर पार्टी नेता धीरेंद्र प्रताप ने इस मुहिम को पूरी तरह सफल बनाने के लिए 8 सितंबर को हरिद्वार जाने की बात कही है। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा है कि इस मौके पर वे किशोर उपाध्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा विख्यात संत स्वामी देवेंद्र स्वरूप ब्रrाचारी की पुण्यतिथि के कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड राज्य एक विशिष्ट पर्वतीय राज्य है। यहां से सभी देश की बड़ी नदियां निकलती है और चारों तरफ जंगल ही जंगल है ऐसे में वहां के लोगों को निश्चित तौर पर वनों के नदियों के बिजली और पानी के ज्यादा से ज्यादा अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *