कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू
देहरादून। गंगा सेवा ट्रस्ट द्वारा सेना के शहीद सैनिकों, शहीद राज्य आंदोलनकारियों व कोरोना का ग्रास बने लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार को जल कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर रोसकोर्स, पुलिस लाइन होते हुए गुरुनानक दून बेल स्कूल स्थित कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में कई महिलाएं व स्थानीय लोग शामिल रहे। आगामी 17 सितंबर तक आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा में आचार्य सुभाष जोशी प्रवचन करेंगे।
गंवा सेवा ट्रस्ट के प्रांतीय अध्यक्ष माकन लाल ने बताया कि सेना के शहीद सैनिकों के साथ ही शहीद राज्य आंदोलनकारियों व कोरोना का ग्रास बने लोगों की स्मृति में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। ताकि इन लोगों को श्रद्धांजलि दी जा सके और उनकी आत्मा को शांति मिले। बताया कि श्रीमद भागवत कथा में कोविड के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा। प्रवीण गुसाई, सतीश सकलानी, मुकेश सकलानी, जयनारायण बहुगुणा, सोनू सकलानी, सरदारी लाल शर्मा, सोनू सकलानी, मोहन नेगी, शिव प्रकाश, अंजू कंडारी, सुमन चौहान, मीनाक्षी, चारू चोपड़ा, सरला सेमवाल, बैजयंती जोशी आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।