डीएवी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची जारी
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में लम्बी इंतजारी के बाद स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए मेरिट सूची जारी हो गई है। सांइस वर्ग में सबसे हाई मेरिट गई है। बीएससी की मेरिट में सामान्य वर्ग में 71.40 व बीए में 71.60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाल विद्यार्थियों को ही जगह मिली है। एडमिशन प्रक्रिया 15 सितम्बर से शुरू होगी। शुक्रवार को डीएवी प्रशासन ने बीए, बीएससी व बीकॉम की मेरिट सूची जारी की। मेरिट सूची के अनुसार बीए प्रथम सेमेस्टर की कट ऑफ सामान्य वर्ग 71.60 प्रतिशत, बीकॉम की 72.60 प्रतिशत, बीएससी पीसीएम की 82.60 प्रतिशत, बीएससी पीएमएस की 71.40 प्रतिशत, बीएससी सीबीजेड की 76.60 प्रतिशत रही। इससे अंक कम अंक हासिल करने वाले छात्रों के हाथ मायुसी लगी। अब इन छात्रों की नजर दूसरी मेरिट सूची पर रहेगी। प्राचार्य डा. अजय सक्सेना ने कहा कि पहली मेरिट सूची वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। आनलाइन एडमिशन कमेटी के संयोजक डा. एसके सिंह ने बताया कि आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 15 सितम्बर से शुरू होगी। डीएवी के मीडिया प्रभारी डा. हरिओम शंकर ने बताया आनलाइन एडमिशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।