G-KBRGW2NTQN शुक्रवार को जनपद में मिले रिकार्ड 281 नए मामले, नौ मरीजों की मौत भी – Devbhoomi Samvad

शुक्रवार को जनपद में मिले रिकार्ड 281 नए मामले, नौ मरीजों की मौत भी

संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 6672, सक्रिय मरीज हुए 2715
देहरादून। जनपद देहरादून में रोजाना संक्रमण के ढ़ाई सौ से अधिक मामले मिलने पर लोगों में दहशत बनी हुई है। स्थिति यह कि पिछले दस दिन में ही कोरोना के ढ़ाई हजार के करीब मरीज मिल चुके हैं। शुक्रवार को भी जनपद में रिकार्ड 281 और लोग संक्रमित मिले हैं। सरकारी विभागों में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। क्योंकि हर रोज कई सरकारी मुलाजिम कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। राजनीतिज्ञ भी कोरोना की चपेट में आने से बच नहीं पा रहे हैं। कुल मिलाकर देहरादून में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर साढ़े छह हजार से अधिक यानी 6672 हो गया है। इनमें से अब तक 3736 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 2715 एक्टिव मरीज उपचाराधीन हैं।
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय हो या फिर एम्स ऋषिकेश दोनों अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित सभी बेड व आईसीयू फुल हैं। नए मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं मिल रही है। सबसे बड़ी मुसीबत तब आ रही है जबकि गंभीर रूप से पीड़ित मरीज को अस्पताल में ना ही आईसीयू बेड मिल पा रहा है और ना ही ऑक्सीजन युक्त बेड। जिन तीन-चार प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करने की अनुमति मिली है वहां भी लगभग सभी बेड फुल हैं। संक्रमित मरीजों की बढ़ती मृत्यु दर भी चिंता का बड़ा कारण बना हुआ है। जनपद में अब तक 118 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। शुक्रवार को भी यहां पर नौ और मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में छह व पटेलनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *