ंआज से शुरू होंगी हेनब गढवाली विवि के अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा, 41,500 छात्र-छात्राएं 135 केन्द्रों में देंगें परीक्षा
श्रीनगर। प्रदेश व श्रीनगर मे कोरोना के बढते मामलों के बीच हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल वि विद्यालय की आज से अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं। यह परीक्षा विवि के 134 केन्द्रों में आयोजित होगी जिसमें 41,500 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेगी। क्योंकि हेनब गढवाल विवि प्रदेष के सबसे बडे विवि में एक है, और प्रदेश मे कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ रहे है। कोरोना काल में 41 हजार से अधिक छात्र छात्राओं की परीक्षा कराना काफी विवि के लिए खुद एक परीक्षा से कम नहीं है। कोरोना काल में विवि की अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा करवाने को लेकर कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल के नेतृत्व में विवि के सभी अधिकारी व कर्मचारी एक जुटता के साथ परीक्षा को करवाने मे जुटे हुये है। विवि के कुलसचिव प्रो एनएस पंवार व परीक्षा नियंत्रक प्रो राकेश भटट ने बताया कि शनिवार से शुरु होने वाली परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी केन्द्रों में पेपर पहुंचा दिये गये है। उन्होने कहा कि परीक्षा तीन पालियों सुबह, दिन व सांय की पालियों में आयोजित होगी। बहुविकल्प पर आधारित इस परीक्षा का समय एक घण्टा होगा, सुबह की पाली में पीजी की, दिन में बीए व बीएससी व सांय की पाली में बीकॉम, बीएड व एलएलएम की परीक्षा होगी। बिडला परिसर में परीक्षार्थियो संख्या 3439 है। इस बार यह परीक्षा चौरास व बिडला दोनों परिसरों मे आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर सभी इंजताम पूर्व में ही पुख्ता कर लिये गये है।