G-KBRGW2NTQN हर गांव को सड़क व संचार से जोड़ रही सरकार:भट्ट – Devbhoomi Samvad

हर गांव को सड़क व संचार से जोड़ रही सरकार:भट्ट

जोशीमठ। बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ने में लगी है। दूरसंचार तथा शिक्षा के क्षेत्र को भी बेहतर बनाने के प्रयास चल रहे हैं। जोशीमठ ब्लाक की उर्गम घाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें मिल कर बेहतरी के प्रयासों में जुटी हैं। उन्होने कहा कि पीएम के सपनों के अनुरूप देवभूमि को संवारने का राज्य सरकार ने बीड़ा उठाया है। कहा कि हर गांव को सडक और संचार नेटवर्क से जोडने के लिए जोरदार प्रयास हो रहे है। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। उर्गम घाटी मे कल्पेर परिक्रमा सडक का निर्माण हो अथवा डुमक-कलगोठ, पल्ला, जखोला, किमाणा को सडक नेटवर्क से जोडने के कार्य युद्धस्तर पर हो रहे हैं। भारत-चीन सीमा से सटे सीमावर्ती गांवों को संचार नेटवर्क से जोड़ने की पहल के चलते मलारी-गमशाली के बीच गुरगुटी में जियो का मोबाइल टावर निर्माण चल रहा है। इस साल के आखिरी तक लोगों को संचार सुविधा मिल जाएगी। उन्होने राजकीय इंटर कालेज उर्गम का चयन अटल आदर्श कालेज के रूप मे होने पर घाटी के ग्रामीणों को बधाई दी। इस  दौरान वृक्षारोपण के साथ ही स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। विधायक भट्ट ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुन कर निस्तारण का भरोसा भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *