मंदिर के समीप मिला पुजारी का क्षत विक्षत शव
पौड़ी। कल्जीखाल विकासखण्ड के थापला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी का शव मंदिर के समीप ही झाड़ियों में क्षत विक्षत स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की स्थिति को देखकर कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुजारी किसी जंगली जानवर के हमले का शिकार हुआ है। हालांकि पुजारी की हत्या कर झाड़ियों में फेंके जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत थापला में स्थित कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी रामप्रसाद का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मंदिर के ही समीप झाड़ियों में ग्रामीणों को मिला है। शव करीब दो से तीन दिन पुराना लग रहा है, जिसे जानवरों ने काफी हद तक नोंच खाया है। ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि राम प्रसाद कई वर्षो से गांव के समीप स्थित कांसदेव महादेव मंदिर में पूर्जा अर्चना का दायित्व संभाल रहे थे। पिछले तीन दिनों से मंदिर से घंटी की आवाज नहीं आ रही थी, साथ ही मंदिर का लाउडस्पीकर भी नहीं बज रहा था। ग्रामीणों को शंका हुई तो ग्रामीण पुजारी राम प्रसाद को देखने के लिए मंदिर पहुंचे। डांगी ने कहा कि मंदिर में पुजारी के न मिलने पर ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। जिस पर मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पुजारी कर शव अधखायी स्थिति में मिला। दो वर्ष पाबौ विकासखण्ड के अंतर्गत एक मंदिर में रहने वाली माई की भी इसी प्रकार हत्या कर दी गई थी।