अधिकारी को दिया ज्ञापन
मसूरी। कोरोना काल में शासन और पालिका की राजनीति का शिकार बनी मसूरी, शिफन कोर्ट की मजबूर जनता आज अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई गवा कर बेघर होकर अपने परिवार व वुजुर्ग, महिलाएं एवं छोटे बच्चों को लेकर दर दर की ठोकर खाने और एक समूह में हवा घर में रहने के लिए मजबूर हैं। इन लोगों के पास कोरोना संकट के चलते पिछले छः माह से कोई रोजगार भी नही है जिससे इनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है।आम आदमी पार्टी पालिका व शासन से मांग करती है कि इन बेघर लोगों के लिए अपने कर्तव्य व मानवता के मध्येनज़र शासन और प्रशासन के स्तर पर व्यवस्था करें ताकि इन मजलूमों को छत मिल सके। इस विषय पर आम आदमी पार्टी मसूरी के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी और पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया और ऑक्सीमीटर से उनका ऑक्सीज़न लेवल भी चेक किया।