G-KBRGW2NTQN अकादमी में तैनात सौ से अधिक अधिकारी, जवान व कैडेट संक्रमित – Devbhoomi Samvad

अकादमी में तैनात सौ से अधिक अधिकारी, जवान व कैडेट संक्रमित

 

देहरादून। राजधानी देहरादून में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। बताया जा रहा है कि अकादमी में तैनात एक सौ से अधिक अधिकारी, जवान व जेंटलमैन कैडेट कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अकादमी का कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल पीपी त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
इधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकादमी में तैनात कुछ जवानों व कैडेटों के सैंपलों की जांच हुई थी। इनमें से करीब 50 फीसद सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि सैन्य अकादमी के सेक्शन अस्पताल में ही 217 अधिकारियों, जवानों व कैडेटों के सैंपल लेकर कोरोना जांच को भेजे गए थे। इनमें से आधे से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सौ से अधिक सैनिकों व कैडेटों के कोरोना संक्रमित मिलने से अकादमी में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। संक्रमित मिले जवानों व कैडेटों को परिसर में आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा परिसर में रहने वाले अधिकारियों व जवानों को ग्रीन कार्ड और बाहर रहने वाले स्टाफ को रेड कार्ड जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *