प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब होगी 1020 और नसरे की भर्ती
देहरादून। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब 1020 नसरे की भर्ती होगी। कोरोना से जारी जंग को मजबूती देने के लिए व अस्पतालों में मानव संसाधन की कमी दूर करने के लिए प्रदेश शासन ने इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंर्डड(आईपीएचएस) मानकों के मुताबिक नर्सिग संवर्ग का नया ढांचा व उपचारिका के 828 अतिरिक्त पदों को मंजूरी दी है। पहले प्रदेश के राजकीय अस्पतालों में उपचारिकाओं के केवल 644 पद थे जो अब बढ़कर 1472 हो गए हैं। प्रदेश के जिला चिकित्सालयों में स्थापित आईसीयू यूनिट में भी 156 और ब्लड बैंकों में भी नसरे के 36 अतिरिक्त सृजित किए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी की ओर से सोमवार को जारी शासनादेश के मुताबिक अब देहरादून के अस्पतालों में 49 की बजाय 137, पौड़ी जिले में 104 की जगह 197, अल्मोड़ा में 85 की जगह 189, नैनीताल में 114 की जगह 237, पिथौरागढ़ में 45 की जगह 106, ऊधमसिंह नगर में 53 की जगह 129, बागेर में 22 की जगह 52, चंपावत में 30 की जगह 78, हरिद्वार में 38 से बढ़कर 92, चमोली में 14 से बढ़कर 51, रुद्रप्रयाग में 21 से बढ़कर 56, उत्तरकाशी में 47 की जगह 93, टिहरी गढ़वाल में 22 की डगह 55 उपचारिकाओं के पद हो गए हैं।