एम्स में भर्तियां, 31 पद स्वीकृत
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सीनियर मैकेनिक और मैकेनिक के पदों पर 31 योग्य उम्मीवारों की भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंड इंजीनियर पदों की संख्या पांच है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यताप्राप्त विविद्यालय या इंस्टीटय़ूट से सिविल य इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन रखी गई है। साथ ही 5 साल का अनुभव भी मांगा गया है। इस पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। वेतन – 44900 से 1,42,400 रुपये के बीच रहेगा। जूनियर इंजीनियर पदों की संख्या 14 है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यताप्राप्त विविद्यालय या इंस्टीटय़ूट से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ 2 साल का अनुभव। या फिर सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ 5 साल का अनुभव मांगा गया है। इस पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। वेतन – 35400 से 1,12,400 रुपये के बीच रहेगा। सीनियर मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन) पदों की संख्या 6 है। शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग में आईटीआई या डिप्लोमा सर्टिफिकेट के साथ 8 साल का अनुभव मांगा गया है। इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। वेतन 25,500 से 81,100 रुपये के बीच रहेगा। मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)पदों की संख्या 6 रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग में आईटीआई या डिप्लोमा सर्टिफिकेट के साथ 2 साल का अनुभव मांगा गया है। इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। वेतन 19,900 से 63,200 रुपये रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 15 सितंबर और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2020 है। वहीं जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट पर जा सकते हैं।