G-KBRGW2NTQN डॉक्टर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज – Devbhoomi Samvad

डॉक्टर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

रामनगर। गलत उपचार के दौरान हुई रोगी की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है। सोशल मीडिया पर खबर फैलते ही लोग आरोपी डाक्टर का अस्पताल बन्द करने और गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं।
घटनाक्रम के अनुसार नगर के बृजेश होस्पिटल में 13 सितंबर को शांति कुंज पीरुमदारा निवासी 11 साल के कृष्णा को पेट में दर्द की वजह से भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि इस दौरान बृजेश हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अभिषेक अग्रवाल ने 11 वर्षीय बालक का ऑपरेशन कर दिया जिससे बालक की तबीयत बिगड़ गई। बालक को तबीयत बिगड़ने पर काशीपुर के सोहोता हॉस्पिटल में रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर पता चला कि बालक की मृत्यु हो चुकी है। बालक कृष्णा की माता हेमा पोखरियाल ने बृजेश हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अभिषेक अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र के उपचार में उन्होंने बेहद लापरवाही बरती है। इस बाबत मृतक के परिजनों ने रामनगर में पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया था। जिस पर उप जिलाधिकारी रामनगर विजय नाथ शुक्ल के अनुरोध पर जिलाधिकारी सबीन बंसल ने बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए थे। मृतक के परिजनों ने बृजेश हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अभिषेक अग्रवाल पर लापरवाही कर उनके पुत्र की मृत्यु का आरोप लगाया है उन्होंने यह भी आरोप लगाया है। परिजनों द्वारा रामनगर कोतवाली में बृजेश हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल पुत्र बृजेश अग्रवाल के विरुद्ध दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांचोपरांत भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *