बीएड में एडमिशन के लिए आज से करें आनलाइन आवेदन
देहरादून। गढ़वाल विविद्यालय ने अपने तीनों परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2020-21 में बीएड, एमएड व बीपीएड में एडमिशन का रास्ता साफ हो गया है। छात्र उक्त पाठयक्रमों में एडमिशन के लिए 24 सितम्बर से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीएड व एमएड में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं की इंतजारी खत्म हो गई है। गढ़वाल विवि द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक छात्र-छात्राएं बीएएड, एमएड व बीपीएड में एडमिशन के लिए 24 सितम्बर से 24 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए विवि इस साल प्रवेश परीक्षा के बजाए स्नातक व स्नातकोत्तर की मेरिट के आधार पर एडमिशन देगा। विवि द्वारा जारी कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को राहत मिल गई है। वही निजी कालेजों ने विवि द्वारा जारी सूचना में कुछ बिन्दुओं पर सवाल उठाया है। एसोसिएशन आफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीटय़ूशंस के अध्यक्ष डा. सुनील अग्रवाल ने कहा कि आनलाइन आवेदन में च्वाईस के रूप में सिर्फ विवि के तीन परिसरों का उल्लेख किया गया है। इसमें संबद्ध महाविद्यालयों व निजी कालेजों में किस आधार पर एडमिशन होंगे असमंजस बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही विवि से वार्ता कर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की जाएगी।