लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है सरकार, नहीं उठाने दिये मुद्दे : कांग्रेस
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा है कि सरकार सदन में जवाब देने से डर रही है। प्रीतम ने सदन के बाहर पत्रकारों कहा कि प्रश्नकाल स्थगित करने और नियम 310 के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा नहीं कराने से यह स्पष्ट है कि सरकार जवाबदेही से बचना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर से आ रहे कांग्रेस विधायकों को सत्ता के इशारे पर रोका गया। इसकी वजह से कांग्रेस विधायकों को सदन में पहुंचने में विलंब हुआ और वे मुद्दों को नहीं उठा सके। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। संख्या बल के आधार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम हो रहा है। सरकार के भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सत्तापक्ष के विधायक ही आरोप लगा रहे हैं। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा वे कोरोना की अव्यवस्था व बेरोजगारी पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन सरकार जवाबदेही से बचने के चक्कर में चर्चा ही नहीं कराना चाहती। ममता राकेश ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार की मनमानी का पूरा विरोध किया है।