बिना कोविड टेस्ट के प्रदेश में घूम सकेंगे पर्यटक
देहरादून। प्रदेश में अब पर्यटक बिना कोविड टेस्ट कराए भी पर्यटक स्थलों में घूम सकेंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने पर्यटन सेक्टर की माली हालत को देखते हुए इस बाबत उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों को संशोधित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब तक पर्यटकों को कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद राज्य में भ्रमण की अनुमति प्रदान की गई थी। मुख्य सचिव काकहना है कि इससे आने वाले समय में राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा। प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुये कोविड-19 के बचाव के लिए समय-समय पर जारी प्रोटोकाल का अनुपालन कराया जाना भी अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए सभी जिलाधिकारी अपने जनपद के सभी होटल, रेस्टोरेंट उद्यमियों को कोविड-19 के बचाव से संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर स्थापित सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने से सम्बन्धित नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए जरूरत के मुताबिक पीआरडी जवानों की तैनाती की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।