संसद में पारित बिल किसान विरोधी : धीरेन्द्र
देहरादून। विगत दिनों संसद में जल्दबाजी में पास किए गए कृषि विपणन एवं व्यापार बिल किसान और जनता विरोधी हैं। सरकार ने जिन बिलों को पास किया है उनमें कहीं भी किसानों के हितों की रक्षा नहीं की गई है। यह कहना है कि कांग्रेस नेता धीरेन्द्र प्रताप व एसपी सिंह इंजीनियर का। उन्होंने कहा है कि धारा 3/7 में शिथिलता से व्यापारी तो भंडारण कर सकेगा, परंतु इस बात की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है कि किस प्रकार सरकारी नियंतण्रसमाप्त हो जाने से न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को प्राप्त होगा। जबकि व्यापारी को पूरे देश में व्यापार करने की छूट दे दी गई है। लघु और मध्यम वर्ग के किसानों को बहुत नुकसान होगा और सारी व्यवस्था धनाडय़ लोगों के हाथ में चली जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य एक ऐसा अधिकार है जो किसान को भरोसा देता है कि उसके उत्पाद की खरीद होगी और उसके साथ न्याय होगा लेकिन उसे समाप्त किया जा रहा है।