एम्स निदेशक पर भाजपा नेता ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप
देहरादून। भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने एम्स के निदेशक डा. रविकांत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। उन्होंन कहा है कि 2017 में जबसे डा. रविकांत निदेशक के पद पर विराजमान है तबसे आज तक हर स्तर पर अनियमिततायें, आंकण्ठ भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद एवं नियम विरूद्ध कार्यों की बाढ सी आ गयी है।
जुगरान ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी भेजा है। उन्होने लिखा है कि इनके एम्स निदेशक के पद पर चयन के समय इनके द्वारा कई चीजें छिपायी गयी जैसे कि इनका मौलाना आजाद मेडिकल कालेज, दिल्ली में अनुशासनात्मक कारण से त्यागपत्र देना, ऐसा ही एम्स भोपाल छोड़ना, साथ ही किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी, लखनऊ में इनके कार्यकाल में अनेक विवादों एवं अनियमिततायें करना आदि-आदि। ऐसा लगता है कि इतने विवादों के बावजूद भी इन पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि इनको हमेशा से ही राजनैतिक और नौकरशाही का संरक्षण प्राप्त रहा है। ये वर्ष 2017 से ऋषिकेश एम्स में तैनात हैं और भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगे हैं। जुगरान ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।