रोमांचक मुकाबले में स्यूंणी की टीम ने जीता टूर्नामेंट
रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्यूंणी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उफरैंखेतु और स्यूंणी के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले में स्यूंणी की टीम ने पांच विकेट से टूर्नामेंट जीता। जबकि उफरैंखेतु की टीम उप विजेता रही।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए क्रिकेट क्लब स्यूंणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं को खेलने के लिए मैदान उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह खिलाड़ियों में क्रिकेट को लेकर जुनून है, इसी तरह का जुनून अपने करियर को लेकर भी होना चहिए।
इससे पूर्व फाइनल मुकाबले में उफरैंखेतु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 89 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी स्यूंणी की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। फाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राजन को मिला। इस मौके पर मुख्य अतिथि जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की। इस मौके पर क्रिकेट समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह रावत ने टूर्नामेंट के सफल संचालन पर सभी सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि स्यूंणी राकेश चंद्र, अनूप चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर उक्रांद के जिला महामंत्री भगत चौहान, संदीप भट्टकोटी, लोक गायक प्रदीप रावत, संदीप रावत, सते सिंह कंडारी, धुव्र सिंह रावत, अमन सिंह रावत, तेजपाल सिंह कंडारी, दलबीर सिंह कंडारी, राकेश सिंह कंडारी, अमन रावत, उत्तम रावत, सतेंद्र सिंह, नवीन रौथाण, मनोज गुसाईं, प्रवीण रौथाण समेत कई लोग मौजूद थे।