देश के प्रख्यात भूगर्भ शास्त्री, पद्मविभूषण प्रो. खड्ग सिंह वल्दिया का निधन
नैनीताल। देश के प्रख्यात भूगर्भ शास्त्री पर्यावरणविद् पद्मविभूषण व पद्मश्री तथा कुमाऊं विविद्यालय के कुलपति रहे प्रो. खड्ग सिंह वल्दिया का मंगलवार को 85 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से कुमाऊं विविद्यालय, प्रो. वल्दिया द्वारा यहां स्थापित भूविज्ञान विभाग में शोक की लहर छा गई है। उनके निधन पर कूटा यानी कुमाऊं विविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डा. सुचेतन साह, डा. विनय कुमार, डा. दीपक कुमार, डा. दीपिका गोस्वामी के साथ ही प्रो. राजीव उपाध्याय, डा. बीएस कोटलिया, डा. आशीष तिवारी व विधान चौधरी आदि ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि प्रो. वल्दिया मूलत: पिथौरागढ़ जनपद के निवासी हैं, और वर्तमान में बंगलुरू में ही रहते थे। परंतु उनका नैनीताल नगर में भी लांग व्यू क्षेत्र में आवास है, जहां वह अक्सर गर्मियों में आते रहते थे।