G-KBRGW2NTQN कश्मीर में तैनात जवान की मौत, परिजनों में शोक – Devbhoomi Samvad

कश्मीर में तैनात जवान की मौत, परिजनों में शोक

रामनगर। जम्मू कश्मीर में 19 गढ़वाल रायफल के जवान यशपाल सिंह रावत की ब्रीफिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी। उनकी मौत की खबर से परिजनों और इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है। परिजन जवान का शव लेने कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। सड़क मार्ग से जवान का शव शुक्रवार सुबह तक रामनगर पहुंचने की संभावना है। यशपाल सिंह रावत अपने पीछे पत्नी के अलावा एक 13 वर्षीय बेटी सृष्टि, 14 वर्षीय बेटे सूजल को रोता बिलखता हुआ छोड़ गए हैं।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 गढ़वाल राइफल के जवान यशपाल सिंह रावत की डय़ूटी के बाद ब्रीफिंग के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गयी। चक्कर खाकर गिरने के बाद सेना के जवानों द्वारा उपचार के लिए उन्हें ट्रांजिस्ट कैम्प चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनके सर पर चोट लगने के कारण ब्रेन हैमरेज हो गया। जवान की तबियत लगातार बिगड़ने के कारण सेना के अधिकारियों ने उनकी तबियत के विषय में परिजनों को फोन करके बताते हुए उनकी पत्नी शोभा रावत को बुला लिया। पत्नी उसी समय टैक्सी बुक कर जम्मू कश्मीर के उधमपुर के लिए रवाना हो गयी लेकिन जब तक शोभा वहां पहुंच पाती तब तक उनके पति दम तोड़ चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *