प्रदेश में कोरोना के 368 नए मामले, आठ की मौत
देहरादून। आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 368 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 60 हजार 744 तक पहुंच गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 4080 है। अम तक कोरोना संक्रमित 1001 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज आठ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में चार और मैक्स अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, हल्द्वानी मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल ऊधमसिंहनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर चिंता का कारण बनी हुई है। कोरोना दस्तक के बाद बीती एक मई को पहले मरीज की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई थी। मौत का यह आंकड़ा अब एक हजार को पार कर गया है। राष्ट्रीय औसत की तुलना में राज्य में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर अधिक है।