G-KBRGW2NTQN गोपेर डाकघर के 10 कर्मी पॉजिटिव, हड़कंप – Devbhoomi Samvad

गोपेर डाकघर के 10 कर्मी पॉजिटिव, हड़कंप

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1722
चमोली । जिला मुख्यालय गोपेर का मुख्य डाकघर भी कोरोना की जद में आ गया है। डाकघर के 10 कर्मचारियों समेत चमोली जिले के 27 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमितों का आंकड़ा 1722 पार कर गया है। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले के 27 और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें गोपेर में पोस्ट ऑफिस के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। डाकघर में विभिन्न कामों के लिए रोज आने वाले लोग इस खबर से हैरान परेशान हो गए है। इसी तरह गोपेर के 2 और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जोशीमठ में 6, कर्णप्रयाग में5, घेस (देवाल) व नारायणबगड ब्लॉक के 2-2 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 1722 लोग संक्रमित हुए है। हालांकि इनमें 1494 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं और 228 एक्टिव केस अब भी मौजूद है। बुधवार को 447 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 38042 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें 33403 सैंपल निगेटिव तथा 1722 सैंपल पॉजिटिव मिले जबकि 1168 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *