आंदोलनकारी समिति ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
देहरादून । चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति ने मुख्यमंत्री के आरटीजीएस घोटाले में लिप्त होने के आरोपों पर नैनीताल हाई कोर्ट की टिप्पणी को देखते हुए उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने के विरोध में पुतला दहन किया। आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कल गांधी पार्क में सत्याग्रह करने और फिर प्रदेशभर में सड़कों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप, केंद्रीय अध्यक्ष हरिकिशन भट्ट केंद्रीय, संयोजक मनीष नागपाल मीडिया समिति के केंद्रीय अध्यक्ष नवीन जोशी के साझा नेतृत्व में राज्य निर्माण आंदोलन कारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का पुतला जलाया और उन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की । इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए उनके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने और उन्हें इस्तीफा दिए जाने की मांग की । समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरिकिशन भट्ट ने मुख्यमंत्री को उत्तराखंड आंदोलनकारी के सपने पर खरा ना उतरने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों के सारे सपने तोड़ दिये । मीडिया समिति के अध्यक्ष नवीन जोशी ने कहा कि अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और मुख्यमंत्री के विरुद्ध जिस तरह से हाई कोर्ट ने फैसला दिया है कोई शक नहीं है कि भाजपा अवैध डूबता हुआ जहाज बन गया है।