G-KBRGW2NTQN समूह ग की 854 पदों के लिए होगी बंपर भर्ती – Devbhoomi Samvad

समूह ग की 854 पदों के लिए होगी बंपर भर्ती

 

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के अधियाचन के आधार पर समूह ग के 854 पदों की रिक्तियां विज्ञापित की हैं। 10 नवंबर से इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। विज्ञप्ति में आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग में 854 पदों के लिए एक दर्जन से ज्यादा विभागों की भर्ती की रिक्तियां सार्वजनिक की हैं। इसमें समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पद, हास्टल सुपरीटेंडेंट के 3 पद और राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत सहायक समीक्षक का एक पद विज्ञापित किया गया है। इसके साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सहायक समीक्षा अधिकारी का एक पद, सहायक चकबंदी अधिकारी के 4 पद, सूचना विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर के 9 पद, महिला सशक्तिकरण विभाग में सुपरवाइजर 34 पद, जनजाति विभाग में मैट्रिक केयर हास्टल इंचार्ज के 16 पद, यूटीडीबी में असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट के 06 पद भी इसी विज्ञप्ति में विज्ञापित किये गये हैं। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी के 381 पदों की रिक्ति भी इसी विज्ञप्ति में दी गयी है। बडोनी ने बताया कि आनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 नवंबर है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर रखी गयी है। परीक्षा शुल्क आनलाइन ही जमा किया जाएगा। इसकी आखिरी तिथि 26 दिसंबर रखी गई है। बड़ोनी ने बताया है कि मई 2021 में इन सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी। बड़ोनी ने यह भी बताया है सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। बिना प्रोफाइल के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। आवेदक अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *