ऊ र्जा क्षेत्र में निजी करण का विरोध
देहरादून। ऊ र्जा क्षेत्र के कर्मचारी संगठनों ने निजीकरण का विरोध किया है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि विद्युत कानून में बदलाव निजी कंपनियों को बढ़ावा देने वाला तथा आम लोगों के खिलाफ है। इसके पहले भी कर्मचारी संगठनों ने इस बदलाव का विरोध किया किया है। कोरोना काल में बदलाव का विरोध करते हुए कर्मचारी संगठनों ने कहा था कि मौजूदा बदलाव से न सिर्फ कर्मचारियों को नुकसान होगा बल्कि आम लोग भी बुरी तरह से प्रभावित होंगे। आने वाले समय में बिजली के व्यापार पर निजी कंपनियों का एकाधिकार होगा तथा आम लोगों के जेब पर इसका विपरीत असर पड़ेगा। विघुत ऊ र्जा आरक्षित वर्ग एसोसिशन द्वारा अपने सदस्यों से विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया है कि भारत सरकार द्वारा विद्युत संसोधित इलैक्ट्रिसिटि एमेंडमेंट बिल 2020 के विरुद्ध मं निजीकरण के विरोध में 26 को उत्तराखण्ड विघुत अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा किये जाने वाला आन्दोलन को लेकर प्रबंध को जानकारी दी गयी है।