एसबीआई अप्रेटिंस की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 269 पदों पर होगी भर्ती परीक्षा
देहरादून। भारतीय स्टेट बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के दरवाजे के लिए युवाओं के लिए खोल दिया है। एसबीआई ने देश में अप्रेंटिस के 8500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों को 10 दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन करना होगा। अप्रेटिंस पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के आधार पर आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। एसबीआई ने अप्रेटिंस की भर्ती राज्यवार निकाली है। कुल 8500 में से उत्तराखंड में 269 पदों पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों का चयन आनलाइन लिखित परीक्षा व स्थानीय भाषा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण की आनलाइन लिखित परीक्षा जनवरी 2021 में प्रस्तावित है। एक घंटे की परीक्षा में जनरल, फाइनेंशियल, अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटीटेटिव एप्टीटय़ूड, रीजनिंग एबिलिटी व कम्प्यूटर एप्टीटय़ूड विषयों से कुल 100 प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा में .25 अंक की निगेटिव मार्किग होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा परीक्षा भी देनी होगी। उत्तराखंड में परीक्षा के लिए देहरादून, हल्द्वानी व रुड़की में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। अप्रेंटिस पदों की भर्ती तीन साल के लिए की जा रही है। पहले साल 15000, दूसरे साल 16500, तीसरे साल 19000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को आईआईबीएफ की परीक्षा पास करनी होगी।