राज्य में राजधानी में स्पीड पकड़ रहा कोरोना 530 नये मरीज मिले
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 530 और नये मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 73527 तक पहुंच गया है। आज पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें एम्स ऋ षिकेश, मैक्स अस्पताल देहरादून, बेस अस्पताल श्रीनगर, पिथौरागढ़ और चंपावत में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं 391 और मरीज आज ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट लैबों से 13022 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 12492 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 530 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 168 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए है।
इसके अलावा नैनीताल में 69, चंपावत में 45, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40, चमोली में 38, ऊधमसिंह नगर में 33, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 22, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी में 11 और बागेर और उत्तरकाशी में 8-8 व्यक्ति संक्रमित मिले है। वहीं, 391 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है, जिसमें देहरादून में 103, नैनीताल में 70, ऊधमसिंह नगर में 40, पिथौरागढ़ में 37, हरिद्वार में 35, पौड़ी में 28, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 17, चमोली में 16, अल्मोड़ा और बागेर में 4-4 मरीज ठीक हुए।