चमोली के स्कूलों में भी कोरोना की दस्तक
चमोली। चमोली जिले के कुछ विद्यालयों में छात्रों तथा शिक्षकों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इससे विद्यालयों को बंद किया जा रहा है। जिले के कुछ विद्यालयों में छात्रों तथा शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके चलते कुछ विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिला मुख्यालय गोपेर के राजकीय इंटर कालेज में हाईस्कूल के 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते विद्यालय को बंद कर दिया गया है। प्रधानाचार्य डीएस कंडेरी ने बताया कि बच्चे स्कूल से नहीं बाहर से संक्रमित हो रहे हैं। इसके चलते कालेज को एक दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। कालेज को पूरी तरह सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। बतया कि विद्यालय के 12 वीं कक्षा के 37 छात्रों का कोविड टेस्ट करवाया गया। इसमें 2 छात्र पॉजिटिव पाए गए। इसी कालेज के 21 शिक्षकों का भी कोरोना टेस्ट किया गया।
दशोली के खंड शिक्षा अधिकारी डीएल टम्टा ने बताया कि जीआईसी सावरीसैंण में दो छात्रों के साथ एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह जीआईसी ग्वाड़ देवलधार में एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होने बताया कि विद्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बना कर पढ़ाई करवाई जा रही है। बच्चे तथा शिक्षक मास्क पहन रहे हैं और स्कूल परिसरों को लगातार सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। जिस भी विद्यालय से संक्रमण की शिकायत आ रही है उन्हें तत्काल बंद किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी 6 विद्यालयों से इस तरह की रिपोर्ट आई है। उन्होने कहा कि वह सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के संपर्क में हैं और वे उन्हें पूरी जानकारी से अवगत करा रहे हैं। कोरोना की स्कूल कालेजों में दस्तक से अभिभावकों की चिंता बढ़ रही है।