आबकारी विभाग के लाइसेंस आनलाइन
देहरादून। आबकारी विभाग में शिकायतों के बाद सरकार ने लाइसेंस को आनलाइन करने का जो निर्णय लिया था, उसमें सचिव आबकारी सचिन कुव्रे ने आदेश जारी कर दिये हैं। इस आदेश के बाद लाइसेंस पण्राली में पारदर्शिता आएगी और कोई भी अधिकारी पत्रावलियों को नहीं रोक पाएगा।
आबकारी विभाग में अब सभी तरह के लाइसेंस चाहे वो बार का हो या डिस्टलरी या कोई नया आवेदन, रिन्यूवल का आवेदन। सभी अब आनलाइन किये जा सकेंगे। आफलाइन यानि मैनुअल आवेदन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अगर किसी ने मैनुअल आवेदन मांगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। सचिव आबकारी सचिन कुव्रे के आदेश के बाद लाइसेंसों की फाइलों को रोकने व अन्य शिकायतों का समाधान हो गया है। फाइलें रोककर होने वाला खेल भी अब नहीं हो पाएगा। किसी भी टेबिल पर आनलाइन फाइल को दो दिन से अधिक नहीं रोका जा सकेगा। सिर्फ इंस्पेक्टरों को अधिक समय दिया गया है। उन्हें मौका मुआयना करने के लिए यह समय दिया गया है। इंस्पेक्टर फील्ड इंस्पेक्शन में 10 दिन तक का समय ले सकेंगे। आबकारी के काम काज से जुड़े लोग मान रहे हैं कि सरकार का यह निर्णय इस धंधे में पारदर्शिता लाएगा और यहां भ्रष्टाचार घटेगा।