राज्य में कोरोना के 473 नए मरीज, सात की मौत
देहरादून। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 473 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 75268 पहुंच गया है। इनमें से 68365 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 4947 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 718 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1238 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इनमें डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में दो-दो, बेस अस्पताल श्रीनगर, देहरादून मेडिकल कालेज चिकित्सालय व महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, 538 और मरीज आज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 12274 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 11701 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 473 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में 164 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 51, चमोली में 43, हरिद्वार में 40, अल्मोड़ा में 32, पौड़ी में 26, टिहरी में 25, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में 24-24, उत्तरकाशी में 16, बागेर में 14, चंपावत में 10 व रुद्रप्रयाग में चार व्यक्ति संक्रमित मिले है। वहीं, 538 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है। देहरादून में 181 मरीज ठीक हुए। पौड़ी में 84, पिथौरागढ़ में 62, अल्मोड़ा में 42, नैनीताल में 37, हरिद्वार में 35, ऊधमसिंह नगर में 27, चमोली में 24, टिहरी में 22, रुद्रप्रयाग में 11, बागेर में नौ, उत्तरकाशी में तीन और चंपावत में एक मरीज ठीक हुआ।