उत्तराखंड में कोरोना के 491 नए मरीज, 12 की मौत
देहरादून। बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 491 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ 12 कोरोना मरीजों की अस्पतालों में मौत हुई है। इसके बाद मरीजों का आंकड़ा 76275 तक पहुंच गया है। इनमें से 69271 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4967 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 774 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1263 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज बृहस्पतिवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋ षिकेश में पांच, इंदिरेश अस्पताल देहरादून में तीन, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में दो, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व जीडीएमसी अस्पताल देहरादून में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, 433 और मरीज आज ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज देहरादून में सबसे अधिक 179 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। नैनीताल में 76, हरिद्वार में 52, चमोली में 42, अल्मोड़ा में 25, पौड़ी में 24, टिहरी में 23, बागेर में 18, ऊधमसिंह नगर में 16, उत्तरकाशी में 13, चंपावत में नौ, रुद्रप्रयाग में आठ व पिथौरागढ़ में छह लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 433 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए हैं।