राज्य में कोरोना संक्रमण के 618 नये मामले, दस संक्रमितों की मौत
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 618 और नये मामले सामने आए है। साथ ही 10 कोरोना संक्रमित लोगों की अस्पतालों में मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 76893 तक पहुंच गया है। इसमें 69831 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 4994 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 795 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए है। कोरोना संक्रमित 1273 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमें डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तीन, महंत इन्द्रेश अस्पताल देहरादून और जीडीएमसी अस्पताल देहरादून में दो-दो, सांई अस्पताल हल्द्वानी, बेस अस्पताल श्रीनगर व गोपेर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 560 और मरीज आज ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज देहरादून में सबसे अधिक रिकार्ड 239 और कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा नैनीताल में 93, हरिद्वार में 48, चमोली में 40, अल्मोड़ा में 39, पौड़ी में 34, पिथौरागढ़ में 33, ऊधमसिंह नगर में 21, टिहरी में 20, उत्तरकाशी में 18, बागेर और रुद्रप्रयाग में 13-13 और चंपावत में सात लोग संक्रमित मिले है। वहीं, 560 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है।