G-KBRGW2NTQN नड्डा के ड्राइवर बन रामदेव बाबा ने धुमाया पतंजलि योगपीठ – Devbhoomi Samvad

नड्डा के ड्राइवर बन रामदेव बाबा ने धुमाया पतंजलि योगपीठ

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आये हुए हैं। उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर माँ गंगा की आरती में शिरकत की और उसके बाद वह पतंजलि के आचर्यकुलम पर पहुंचे। जहाँ स्वामी जी ने नड्डा को मंगल तिलक लगाया और आचार्यकुलम में शिक्षा ग्रहण कर रहे। विद्यार्थियों ने मंगल के साथ उनका अभिनन्दन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए स्वामी रामदेव ने खुद उनकी गाड़ी को ड्राइव किया और आचार्यकुलम का पूरा भ्रमण कराकर पतंजलि योगपीठ का रुख किया। जहाँ पर पतंजलि योगपीठ में चल रहे जनहित के कार्यों को उनके सामने बताया। जिसे सुनकर जेपी नड्डा ने स्वामी जी के कार्यों को सराहा की और उन्हें कहा कि आप हमेशा देश के आदर्श रहे हैं व हमेशा अपने इन जनहित के कार्यों के कारण आप इस देश के हमेशा आदर्श रहेंगे।
इसके उपरांत भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कर आयुव्रेद पर पतंजलि द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों का जायजा लिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पतंजलि के शोध कार्यों को वि स्तरीय अनुसंधान कार्य बताते हुए कहा कि पतंजलि के प्रयासों से आयुव्रेद को संजीवनी मिली है। उन्होंने कहा कि प्राचीन पांडुलिपियों के संरक्षण का कार्य आचार्य जी की आयुव्रेद के प्रति सच्ची सेवा का परिचायक है। उन्होंने गिलोय, ासरी, अगंधा, तुलसी आदि पर पतंजलि के शोध कार्यों की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *