G-KBRGW2NTQN प्रदेश में कोरोना के 680 नए मामले, आठ की मौत – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में कोरोना के 680 नए मामले, आठ की मौत

देहरादून। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 680 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 77573 तक पहुंच गया है। इनमें से 70288 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 5176 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 828 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1281 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी, बेस अस्पताल श्रीनगर व कैलाश अस्पताल देहरादून में दो-दो और महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून, देहरादून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 457 और मरीज आज ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक रिकार्ड 307 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नैनीताल में 87, अल्मोड़ा में 50, पिथौरागढ़ में 36, पौड़ी में 33, ऊधमसिंह नगर 31, चमोली में 27, बागेर में 25, टिहरी में 15, चंपावत में 14, रुद्रप्रयाग में नौ और उत्तरकाशी में आठ लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 457 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए हैं। देहरादून में सबसे अधिक 122 संक्रमित मरीज ठीक हुए। पौड़ी में 100, हरिद्वार में 49, टिहरी में 46, नैनीताल में 39, पिथौरागढ़ में 30, उत्तरकाशी में 25, चमोली में 21, अल्मोड़ा में नौ, रुद्रप्रयाग में आठ और ऊधमसिंह नगर में दो संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *