किसानों से संबंधित तीनों बिल रद्द करे सरकार : कांग्रेस
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज विधिवत रूप से प्रस्ताव पारित कर केंद्र की मोदी सरकार से तीन कानूनों को तत्काल रद्द करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुला कर कानून रद्द करने की मांग की है। राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रस्ताव रखा।
इस प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार से उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार से मांग करती है कि बिना विलंब किये कृषि क्षेत्र में सुधारों के नाम पर बनाये गए तीन कानूनों को अविलंब रद्द करने के लिए संसद का विशेष सत्र आहूत किया जाय व इन तीनों कानूनों को देश हित व किसान हित में रद्द किया जाय। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से फोन पर सहमति लेने के साथ ही बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, आयरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, धीरेंद्र प्रताप, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री राजेन्द्र शाह शामिल हुए। इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने कहा कि आज देश का किसान जिस प्रकार से केंद्र सरकार के द्वारा बनाये गए काले कानूनों के खिलाफ एकजुट हो कर संघर्ष कर रहा है उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी उनका पूरा समर्थन करती है व किसानों के संघर्ष में पूरी पार्टी सक्रिय रूप से उनके साथ है।