अब वीडियो कान्फ्रेसिंग से मिलेगी शिकायतकर्ताओं का राहत
देहरादून। शिकायकर्ताओं को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब नये साल के पहले दिन से हर शुक्रवार बारह से एक बजे तक पुलिस मुख्यालय में विभिन्न मामलों की जांच की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की जाएगी। अब पक्षकारों को मुख्यालय आने की जरूरत नहीं होगी और पीड़ितों की शिकायतों का जल्द समाधान हो पाएगा। केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही शिकायतकर्ताओं को राहत मिल सकेगी। पुलिस महनिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण प्रकरण जहां शिकायतकर्ता जनपद पुलिस द्वारा की गयी जांच से संतुष्ट नहीं होता, तो ऐसी शिकायत की जांच की समीक्षा पुलिस मुख्यालय द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए की जाएगी। पूर्व में ऐसी शिकायत की जांच की समीक्षा के लिए शिकायतकर्ता और जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय बुलाया जाता था। जिसमें कभी कभी किसी शिकायतकर्ता को काफी दूर से आना पड़ता था। अब शिकायतकर्ता और जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। अगले माह 1 जनवरी से हर शुक्रवार को दोपहर बारह से एक बजे तक डीजीपी या पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) द्वारा सम्बन्धित जनपद से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए ऐसी शिकायतों की जांच की समीक्षा की जाएगी। जिसमें शिकायतकर्ता, जांच अधिकारी और विवेचना अधिकारी द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था अगले माह 01 जनवरी से लागू होगी।