G-KBRGW2NTQN टेलर पिता की बेटी ने पास की नेट परीक्षा – Devbhoomi Samvad

टेलर पिता की बेटी ने पास की नेट परीक्षा

नैनीताल। नैनीताल शहर में टेलर यानी कपड़े सिलने का काम करने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। एक गरीब परिवार की बेटी की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि नेट उत्तीर्ण करने वाली खुशबू आर्या इससे संतुष्ट नहीं। उनका सपना है कि वो आईएएस बनें और पहाड़ में अपने लोगों की सेवा करें। उल्लेखनीय है कि खुशबू आर्या के पिता राजकुमार शहर के प्रतिष्ठान सरदार संस के लिए 1977 से ड्रेस डिजाइनिंग का काम करते हैं, जबकि उनकी माता जया राज गृहणी हैं। खुशबू ने नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर दिल्ली के गार्गी कालेज से राजनीतिशास्त्र से बीए और एमए ऑनर्स किया है। खुशबू के अनुसार 5 साल तक दिन-रात की गई मेहनत के बाद उन्हें यह मुकाम मिला है। आगे वह आईएएस बनना चाहती हैं, ताकि पहाड़ के लोगों की मदद कर सकें और समाज मे शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए काम कर सकें।
वहीं उनके पिता राजकुमार कहते है कि कोरोना के चलते बेटी परीक्षा देने नहीं जा रही थी लेकिन बेटी को खतरे के बाद भी वो अपने साथ परीक्षा देने रुड़की ले गए। राजकुमार कहते है कि 1977 में परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो नैनीताल कमाई के लिए आ गए थे जिसके चलते पढ़ाई नही कर सके लेकिन बच्चे में अपना सपना पूरा करना था तो उनके लिए हर संभव कोशिश कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *