G-KBRGW2NTQN कृषि बिलोें से अन्नदाता होंगे आत्मनिर्भर, विपक्ष न बरगलाए : कौशिक – Devbhoomi Samvad

कृषि बिलोें से अन्नदाता होंगे आत्मनिर्भर, विपक्ष न बरगलाए : कौशिक

देहरादून। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हितों को सवरेच प्राथमिकता देती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए नए किसान बिल लाये गए हैं इससे किसानों की आय में बेतहाशा वृद्धि होगी। और हमारा किसान विकसित देशों के किसान के साथ खड़ा हो सकेगा। भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने जो तीन विधेयक किसानों के हित में पारित किए हैं उससे किसानआत्मनिर्भर और सशक्त होगा। कौशिक ने कहा कि किसानों पर अपनी फसल को बेचने को लेकर जो बंदिशें वर्षो से लगी थी इन विधेयकों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्नदाताओं को असली आजादी दी है। किसान ग्लोबलाइजेशन के दौर में आत्मनिर्भर, सशक्त व उनकी आय बढ़ सके इसी के मद्देनजर रखते हुए मोदी सरकार ने ये कानून बनाये हैं, लेकिन दुर्भाग्य से विपक्षी दलों द्वारा हमारे मेहनती किसान,अन्नदाताओं को बरगलाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कायरे के बारे में आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा 2013 -2014 षि बजट की तुलना में 2020- 2021 कृषि बजट में 6 गुना की वृद्धि हुई है। यह एक ऐतिहासिक कार्य है कि 6 साल में 6 गुना की वृद्धि हुई है। 2020 में भारत सरकार ने एक लाख 34 हजार 399 करोड़ रुपए बजट का प्रावान किया है 2015-16 में 252 मीट्रिक टन अनाज था 2019-20 में 297 मीट्रिक टन अनाज का संग्रहण किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के द्वारा 10 करोड़ 60 लाख किसानों को इस योजना से लाभ मिला है। इस योजना पर अब तक भारत सरकार ने 95900 करोड़ रूपये खर्च किये है। पूरे वि में निर्यात बाजार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा हमारे किसान आने वाले दिनों में दूसरे देशों से भी मुकाबला करेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने अलग से किसानों के लिए एक लाख करोड़ की व्यवस्था की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *