मंत्री ने किया नंदासैंण डिग्री कालेज भवन का शिलान्यास
चमोली/गोपेर।उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय नंदासैंण के 298.52 लाख की लागत से बनने वाले भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इससे अब नंदासैंण महाविद्यालय में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्र-छात्राओं को पठन पाठन के लिए भवन की सुविधा मिल जाएगी। रविवार को चमोली के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने नंदासैंण में 32 नाली भूमि में निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने महाविद्यालय के लिए भूमि दान की है। मंत्री ने ग्रामीण निर्माण विभाग को महाविद्यालय भवन की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्धारित समय पर भवन निर्मित करने को कहा। भवन निर्माण के साथ ही मुख्य सड़क मार्ग से महाविद्यालय तक 800 मीटर सड़क का निर्माण भी होगा। भवन का शिलान्यास होने के बाद अब यहां के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा की उम्मीदें जग गई हैं। नंदासैंण में जून 2014-15 में सरकार ने महाविद्यालय की स्वीकृति देते हुए प्राचार्य तथा प्रवक्ताओं समेत कर्मचारियों के पदों को मंजूरी दी थी। वर्ष 2015-16 से महाविद्यालय का संचालन शुरू हुआ। उन्होने लोगों से छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि नंदासैंण महाविद्यालय में हर बच्चे को निशुल्क किताबें, कालेज में चार स्मार्ट क्लासेस, ई-ग्रंथालय, शुद्ध पेयजल, विद्युत आपूर्ति और जनरेटर की व्यवस्था तथा कालेज में वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान उच्च शिक्षा सचिव विनोद रतूडी, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री समीर मिश्रा व नवल भट्ट, डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, प्राचार्य बीके सिंह, मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद नेगी, कर्णप्रयाग की पालिकाध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, अरूण मैठाणी, तेजबीर रावत, कर्णप्रयाग प्रमुख चंद्रेरी रावत, गैरसैंण की शशि देवी, चांदपुरगढ़ी मंडल अध्यक्ष कै गैणा सिंह, कर्णप्रयाग मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, बीरेंद्र प्रभु, नवीन बहुगुणा, सुभाष नौटियाल, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।