प्रदेश में कोरोना के 567 नये मामले, अजय भट्ट कोरोना संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 567 नए मामले मिले हैं। सासंद अजय भट्ट मी संक्रमण की चपेट में आये हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 84 69 तक पहुंच गया है।हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 89.86 फीसद यानी 75547 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 6140 है। एक हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण अब तक 1375 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आज भी तीन संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज, एम्स ऋषिकेश व कैलाश अस्पताल देहरादून में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
संक्रमण के बढ़ते मामलों व मरीजों की बढ़ती मृत्यु दर के बीच राहत यह कि राज्य में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट भी बेहतर है। पिछले दिनों की तरह आज बुधवार को 498 मरीज स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 13345 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 567 मामलों में रिपोर्ट पॉजिटिव और 12778 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 194 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में भी 123 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अल्मोड़ा में 57, हरिद्वार में 37, चमोली में 26, पिथौरागढ़ व चंपावत में 21-21, ऊधमसिंहनगर में 20, उत्तरकाशी में 17, बागेर में 16, टिहरी में 14 और रुद्रप्रयाग में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।