प्रदेश में कोरोना के 448 नए मामले, 13 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को संक्रमण के 448 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 86 हजार 765 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 78686 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 5584 एक्टिव केस हैं। वहीं 1069 पॉजीटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को माइग्रेट कर चुके हैं।
कोरोना संक्रमित 1426 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 13 और संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। आज देहरादून में सबसे अधिक 157 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 113 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इसके अलावा उत्तरकाशी में 39, हरिद्वार में 31, टिहरी में 23, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 14, अल्मोड़ा में 12, पौड़ी में 11, ऊधमसिंहनगर व चंपावत में 10-10, बागेर में सात व चमोली में दो लोग संक्रमित मिले है।