G-KBRGW2NTQN कोविड 19 के तहत स्वास्थ्य विभाग में होगी अस्थाई नियुक्ति – Devbhoomi Samvad

कोविड 19 के तहत स्वास्थ्य विभाग में होगी अस्थाई नियुक्ति

 

रुद्रप्रयाग। कोविड-19 के अंतर्गत होने वाली अस्थाई नियुक्तियों को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है। लैब टैक्नीशियन, स्टाफ नर्स, एक्स-रे टैक्नीशियन, ईसीजी टैक्नीशियन पदों पर अस्थाई भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपनी-अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप संबंधित पद के लिए सीएमओ कार्यालय में अपने बायोडेटा के साथ संपर्क कर सकते हैं। जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा प्रथम चरण में होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन व कोविड-19 के अंतर्गत होने वाली अस्थाई भर्ती की स्थिति की समीक्षा की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने कोल्डचेन प्वाइंट एवं उपकरण, वैक्सीनेशन से संबंधित पोर्टल अपडेशन आदि के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया गया। बैठक में कोविड-19 के अंतर्गत होने वाली अस्थाई नियुक्तियों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत लैब टैक्नीशियन, स्टाफ नर्स, एक्स-रे टैक्नीशियन, ईसीजी टैक्नीशियन पदों पर भर्ती की जानी है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त अस्थाई भर्ती के लिए कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनपद में संबंधित पदों के लिए अर्ह अभ्यर्थियों से बायोडेटा प्राप्त कर कार्यवाही को लेकर निर्देशित किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उक्त पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडेटा के साथ उनके कार्यालय से संपर्क कर सकता है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस नेगी, डॉ आशुतोष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु नौडियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *