G-KBRGW2NTQN कई भाजपाई ने थमा उक्रांद हाथ,भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प – Devbhoomi Samvad

कई भाजपाई ने थमा उक्रांद हाथ,भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प

डोईवाला। डोईवाला विधानसभा में भाजपा नेता विजय पाल के नेतृत्व में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थाम लिया। उत्तराखंड में दिल्ली वाले दलों से बुरी तरह परेशान हो चुके भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गये। डोईवाला विधानसभा में विजय पाल असवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता विमल उनियाल, जोत सिंह गुसाईं, गिरीश नौटियाल, सत्येंद्र सिंह नेगी आदि ने भाजपा छोड़कर उत्तराखंड क्रांति दल ज्वाइन किया। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता श्रीप्रसाद सेमवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने अतीत से सबक लेते हुए अब यह संकल्प लिया है कि आगामी चुनाव में अब किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा तथा उत्तराखंड को संवारने की लड़ाई उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर लड़ी जाएगी। बैठक में मौजूद लोगों ने बेरोजगारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की साथ ही राज्य में स्वरोजगार के साधन उपलब्ध न होने और स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता को भी मात्र सरकारी दावों तक सीमित रखे जाने पर भी जमकर आक्रोश निकाला। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को भी माफिया के हवाले कर दिया है।उत्तराखंड में भाजपा सरकार को अब तक की सबसे निकम्मी सरकार बताते हुए बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एकमत से उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत करने के प्रति भी संकल्प व्यक्त किया। बैठक में अवतार सिंह बिष्ट, धनवीर सिंह रावत, युवा मोर्चा की अध्यक्ष सीमा रावत, यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, सत्येंद्र सिंह नेगी, गणोश बिष्ट, ऋषि चमोली, अनिल नेगी, दिनेश प्रसाद सेमवाल ,धर्मपाल सिंह भंडारी, विमल उनियाल, गिरीश नौटियाल, ज्योत सिंह गुसाईं, वाचस्पति चमोली, गोपाल रावत, विजयपाल असवाल, उत्तम सिंह अस्वाल, रोशन चमोली, राजेश तोपवाल, टीकाराम डोभाल, धनवीर रावत, दिनेश कोठियाल धर्मवीर सिंह गुसाईं आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *