विधायकों में किसी बात की नाराजगी नहीं : गौतम
देहरादून। भाजपा विधायकों में किसी तरह की नाराजगी नही है। वे जनता के लिए बहुत काम करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में कहीं पर उनके मनमाफिक सहयोग न मिले तो नाराजगी होती ही है। यह कहना है प्रदेश भाजपा के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुश्यंत कुमार गौतम का।
आज भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गौतम ने उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों से बात की है और किसी में भी किसी तरह की नाराजगी नहीं है। गौतम ने कहा कि पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा जिलों में प्रवास के निर्देशों पर गंभीरता से काम हो रहा है। इस बीच सदन होने की वहज से मंत्री विधायक देहरादून में दिख रहे हैं, लेकिन इसके बाद प्रवास के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को कोर ग्रुप की बैठक होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना पाजिटिव आने से यह नहीं हो सका। जल्दी ही कोर ग्रुप की बैठक होगी। उन्होंने दो टूक शब्दोंमें कहा कि कोई विधायक नाराज नहीं है और सरकार में सबकी सुनवाई हो रही है। अफसरों से विधायकों की नाराजगी को उन्होंने विधायकों की काम करने की भूख बताया।
सह प्रभारीरेखा वर्मा व सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा की मौजूदगी में गौतम ने कहा कि कांग्रेस के शासन में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के साथ दोयम दज्रे का व्यवहार हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब को सम्मान देने के लिए बड़े स्तर पर पहल की है। उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब का कोई स्मारक तक कांग्रेस नहीं बना पायी। गौतम ने कहा कि कांग्रेस ने दलित समाज को सिर्फ वोट के लिए उपयोग किया और बाबा साहेब जैसे महान व्यक्तित्व को भी आगे नहीं आने दिया। पत्रकार वार्ता का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने किया।