G-KBRGW2NTQN नौ जनपदों के पुलिसकर्मी उठायेंगे अब साप्ताहिक अवकाश का लुत्फ – Devbhoomi Samvad

नौ जनपदों के पुलिसकर्मी उठायेंगे अब साप्ताहिक अवकाश का लुत्फ

 

देहरादून। राज्य के नौ पहाड़ी जनपदों में अब पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश का लुत्फ उठा सकेंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने साप्ताहिक अवकाश संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार डीजीपी अशोक कुमार ने वह कर दिखाया जिसकी पिछले बीस सालों में केवल कल्पना ही की जा रही थी। पुलिसकर्मी भी सोचते थे कि उनको भी साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलना चाहिए। राज्य बनने के उपरांत दबी आवाज में कई बार यह मांग उठी लेकिन कभी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
अशोक कुमार ने डीजीपी का पद संभालने के साथ ही पुलिस महकमें की खामियों का दूर करने के लिए प्रयास आरंभ किए और कई नई चीजे वह अभी तक लागू कर चुके हैं। पुलिस कर्मी साप्ताहिक अवकाश का लाभ उठा सकें इसके लिए डीजीपी का पदभार संभालने के साथ ही लिखा-पढी आरंभ कर दी थी। सभी तरह का होमवर्क पूरा करने के बाद आखिर में डीजीपी ने नौ पहाड़ी जनपदों के पुलिस कर्मियों को नए साल का तोहफा दे दिया है। पुलिस महानिदेशक ने जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेर एवं चम्पावत में नियुक्त पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम प्रदान करने के निर्देश सोमवार को विधिवत जारी कर दिए हैं। यह आदेश एक जानवरी से प्रभाव में आ जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *