G-KBRGW2NTQN पंचायतीराज विभाग से हटाए आउटसोर्स कर्मियों के समर्थन में उतरी आप – Devbhoomi Samvad

पंचायतीराज विभाग से हटाए आउटसोर्स कर्मियों के समर्थन में उतरी आप

देहरादून। पंचायतीराज विभाग में आउटसोर्स से लगे कर्मचारियों का बहाली की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन को आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। बृहस्पतिवार को आप कार्यकर्ताओं ने आंदोलनरत आउटसोर्स कर्मियों के साथ सहस्त्रधारा क्रासिंग पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश जताया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार पूरी तरह से निरकुंश हो चुकी है। बहाली की मांग को लेकर आमरण अनशन पर पिछले छह दिन से बैठे कर्मचारियों की सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। इससे स्पष्ट है कि त्रिवेन्द्र सरकार की मानवता भी अब समाप्त हो चुकी है। उन्हें कड़कड़ाती ठंड में आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारी दिखाई नहीं दे रहे। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से इन युवाओं के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ हैं। जब तक इन आउटसोर्स कर्मियों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक सड़कों पर आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाता, तब तक आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। इसके लिए उत्तराखंड कि त्रिवेंद्र सरकार पर पूरी तरह इन कर्मियों की बहाली को लेकर दबाव बनाया जाएगा। विदित हो कि पंचायतीराज विभाग उत्तराखंड में आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगे प्रदेश के सभी विकासखंडों में 95 कनिष्ठ अभियंता एवं 281 डाटा एंट्री अपरेटरों को कोरोना महामारी के कारण पंचायती राज विभाग ने 31 मार्च 2020 को सेवा समाप्ति के आदेश दिए है। इस अवसर पर आप प्रदेश प्रवक्ता समेत राजेश शर्मा, नवाव सिद्दीकी, वसीम अंसारी, नितिन सिंह, फहीम बेग, धर्मेंद्र ठाकुर, नावेद, रिंकी ज्योर्ज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *