G-KBRGW2NTQN अगले दो साल में सात हजार भर्तियों की तैयारी में आयोग – Devbhoomi Samvad

अगले दो साल में सात हजार भर्तियों की तैयारी में आयोग

 

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने कहा है कि द्मउन्होंने 2017 से 2019 के बीच 6000 भर्तियों के लिए 59 परीक्षाएं करायी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर अभ्यर्थियों के नाम एक पत्र जारी करके उन्होंने कहा है कि अगले दो साल के भीतर आयोग के जरिये 7000 उम्मीदवारों को सरकारी कर्मचारी बनने का मौका मिलेगा। एस. राजू ने लिखा है कि वे वर्ष 2016 के अंत में आयोग के अध्यक्ष बने। उससे पूर्व, 2014 से 2016 तक आयोग ने केवल 6 परीक्षाएं कराई थीं तथा 6000 पद मात्र विज्ञापन स्तर पर ही लम्बित थे। उनके नेतृत्व में करीब तीन वषोर्ं में 2017 से 2019 तक इन 6000 पदों के लिए 59 परीक्षाएं कराई गईं। वर्ष 2020 का वर्ष तो कोविड की ही भेंट चढ़ गया। फिर भी इस वषर्, अब तक विज्ञापित 4589 पदों में से 942 के लिए परीक्षाएं की जा चुकी हैं। अगले तीन महीनों में 2500 पदों के लिए विज्ञापन निकलेंगे। इस तरह करीब 6150 पदों के लिए परीक्षा ली जाएंगी। जिस तरह हम प्रति वर्ष औसतन 20 परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। उस हिसाब से वर्ष 2021 में भी इतनी ही परीक्षा लेना असंभव नहीं होगा। क्योंकि तब हम ऑफ लाइन के साथ-साथ ऑन लाइन परीक्षाएं (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट या सीबीटी) भी लेंगे।
उन्होंने कहा है कि उन्हें शिकायत मिलती रही है कि आयोग, परीक्षाओं का कैलेंडर समय रहते नहीं बना रहा है। इस लिए अगले छह महीने का कैलेंडर बना दिया गया है। उन्होंने कहा है कि यद्यपि कोविड-19 संक्रमण के मानकों के कारण परीक्षा आयोजन में काफी चुनौतियां हैं फिर भी निर्देश दिए है कि वे र्केलेंडर का पालन करें। माह दिसम्बर में ऑनलाइन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया है। आयोग, पहाड़ों के सुदूरवर्ती केंद्रों में भी ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक पहाड़ों में केवल गोपेर में ही हमें इस तरह का केंद्र मिला है। हम और अधिक केंद्रों को तलाश रहे हैं। सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के ऐसे केंद्रों में हम लैपटॉप को भी उपयोग में ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *