राज्य में कोरोना के 361 नए केस, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 91 हजार पार
देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से नए साल का पहला दिन भी सुखद नहीं कहा जा सकता है। उत्तराखंड में आज संक्रमण के 361 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 91 हजार पार यानी 91281 तक पहुंच गया है। हालांकि संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी 92 फीसद से अधिक है। कुल संक्रमितों में से अब तक 83998 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4577 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं 1191 संक्रमित मरीज दूसरे प्रदेशों को माइग्रेट कर चुके हैं। कोरोना संक्रमित 1515 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी छह संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज में तीन और एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व कैलाश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई। राहत यह कि नए संक्रमित मरीजों की तुलना में अधिक संख्या में पुराने मरीज ठीक भी हुए हैं। विभिन्न जिलों से आज 492 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देहरादून में सबसे अधिक 124 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 87 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा हरिद्वार में 32, ऊधमसिंहनगर में 26, पौड़ी में 18, उत्तरकाशी व चंपावत में 17-17, अल्मोड़ा में 10, बागेर में तीन, टिहरी में दो व चमोली में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।