G-KBRGW2NTQN दूरस्थ शिक्षा से डीएलएड डिप्लोमाधारी बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक – Devbhoomi Samvad

दूरस्थ शिक्षा से डीएलएड डिप्लोमाधारी बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक

दूरस्थ शिक्षा से डीएलएड डिप्लोमाधारी बन सकेंगे प्राथमिक शिक्ष
हल्द्वानी। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय से दूरस्थ शिक्षा से डीएलएड डिप्लोमाधारियों के प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक बनने के सपने को पंख लगा दिए हैं। इस निर्णय के बाद अब देशभर में दूरस्थ शिक्षा से डीएलएड अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक के पद पर आवेदन करने के योग्य हो गए हैं। इसके विपरीत इस आदेश का असर टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों पर पड़ने जा रहा है। दूरगामी परिणाम के इस आदेश के बाद शिक्षक शिक्षा की उच्चतम संस्था के इस निर्णय के बाद देश भर के दूरस्थ शिक्षा द्वारा डिप्लोमा लेने वाले गदगद हो गए हैं। इसके विपरीत कई वषोर्ं से नौकरी की आस लगाए बैठे बीएड टीईटी धारकों की मुश्किले बढ़ सकती हैं। उत्तराखंड में अभी जिलावार लगभग दो हजार से अधिक रिक्तियां निकाली गई हैं। इस आदेश के बाद दूरस्थ शिक्षा से डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थी भी पात्रता की श्रेणी में आ गए हैं। इससे टीईटी पास बीएड धारक परेशान होने लगे हैं। एनसीटीई के उपसचिव टी प्रीतम सिंह ने यह आदेश 6 जनवरी को विहार उच्च न्यायालय के फैसले के बाद जारी किया है। इस फैसले में प्राथमिक शिक्षा में दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डीएलएड प्राप्त अभ्यर्थियों को अर्ह माना गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *