G-KBRGW2NTQN प्रदेश में जल्द होगी दस हजार वन प्रहरियों की नियुक्ति – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में जल्द होगी दस हजार वन प्रहरियों की नियुक्ति

पौड़ी। शुक्रवार को पौड़ी पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकारों के साथ अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि प्रदेश में वनों की रक्षा के लिए जल्द ही प्रदेश भर में 10 हजार वन प्रहरियों की भर्ती की जाएगी। श्रीनगर व पौड़ी के आस पास के क्षेत्र में नेचर वन तैयार किया जाएगा, जिसके लिए वन विभाग को कार्य योजना तैयार करने के लिए कह दिया गया है। चार धाम यात्रा कहा अहम पड़ाव होने के कारण श्रीनगर में जल्द ही आयुव्रेद अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को सर्किट हाउस पौड़ी में काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने वन, समाज कल्याण, उद्यान, सिंचाई व लोनिवि सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान डा. रावत ने कहा कि श्रीनगर शहर गढ़वाल का प्रमुख स्थान होने के साथ ही यात्रा पड़ाव भी है। लेकिन अभी तक यहां आयरुवेद का कोई अस्पताल नहीं है। डा. रावत ने बैठक में मौजूद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व जिला आयरुवेद एवं यूनानी अधिकारी डा. सुभाष चंद्रा को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। कैंपा के तहत 262 करोड़ अतिरिक्त धनराशि की मांग केंद्र सरकार से की गई है। अगले वित्तीय वर्ष में कैंपा के तहत ही एक हजार करोड़ की धनराशि मांगी जाएगी। वनाग्नि की घटनाओं पर कहा कि सरकार हर मौसम में वनाग्नि की रोकथाम के लिए तैयार है। 10 हजार वन प्रहरियों की तैनाती की जाएगी। वन विभाग की भर्ती विवाद पर डा. रावत ने कहा कि सरकार ने भली मंशा से भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। एक व्यक्ति की गलती को पूरी व्यवस्था पर नहीं थोपा जा सकता है। डा. रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने जनपद को वन्य जीव पर्यटन के क्षेत्र में नई दिशा देने का काम किया है। जिम काब्रेट का पौड़ी जनपद में कोई गेट नहीं था। सरकार रतवाढाब, कांडा, मैदावन लौहचौड़ दुर्गा देवी मे गेट खोलने का निर्णय लिया है। मंत्री ने कहा कि वृद्धा, विधवा, दिव्यांग लाभार्थियों को अब प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देिशत कर दिया गया है। डा. रावत ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक पंचायत स्तर पर योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *